3 अप्रैल 2012

संभवामि युगे-युगे !!

संभवामि -संभवामि
संभावनाएं हैं
समय की यही विडम्बनाएं हैं
युगे-युगे
हर युग में
किसी से नहीं मिला
क्यों नहीं मिले ?
मिलना चाहिए !
शब्दों को अर्थ
देना चाहिए
देखो
अर्थ के बिना
परसाई जी नहीं रहे
शब्द व्यर्थ रहे !
पाला-पोसा
बड़ा किया
काम नहीं आए
संभावनाएं !
गर्भ का शिशु अभागा
ही डिड-नॉट न्यू !
अभिमन्यु !
किस काल में आ रहा है !
घबरा रहा है
भविष्य अर्थगर्भित है
परिपूर्ण है
"फ्यूचर इज प्रेग्नेंट विथ पोसीब्लीटीज "
वायदा
वायदा-कारोबार 

वायदे-का-कारोबार 
"यावज्जीवेत सुखं जीवेद ऋणं कृत्वा घृतं पिवेत 
भस्मीभूतस्य देहस्य पुनरागमनं कुतः "
सूचकांक 
ऊपर-नीचे 
नीचे-ऊपर 
शंकु -त्रिशंकु
सूचना का युग
सूचना-क्रांति
सूचना का विस्फोट
अर्थ नहीं चला
शब्दों में था खोट !!
बदलो -बदलो
वक्तव्य बदलो
ज़िल्द बदलो
कलेवर बदलो 

"वासांसि जीर्णानि यथा विहाय 
नवानि गृह्णाति नरोऽपराणि
तथा शरीराणि विहाय जीर्णा- 
न्यन्यानि संयाति नवानि देही"
बदलने का युग है  समय परिवर्तनशील है
सुबह का वक्तव्य शाम को वापिस लो
जैसा चाहो तोड़-मरोड़ लो
खुद को अष्टावक्र सा बना डालो
अपने आप को बदलो
आईना बदलो
युग बदलो
संभवामि युगे -युगे
हर हर गंगे !
हर हर महादेव !!
क्या क्या हरे 

गंगे-महादेव
हर्रे लगे न फिटकरी 
फिटकरी से याद आया 
कुछ गंगा में भी डाल देवें 
प्रदूषण कुछ कम हो जाए शायद !
संभावनाएं हैं
सतत-प्रयास करो
प्रयत्नशील रहो
चलते रहो
चरैवेति -चरैवेति
क्रांति-क्रांति
सतयुग आ रहा है
बस रिजर्वेशन मिल जाए !!
सम्भावना कितनी है ?
कोई चांस नहीं
कुछ ले-दे के होगा ?
देखना पड़ेगा 
आप इतना रिकुएस्ट किये है
तो कोशिश करेंगे
आखिर मानवता भी कोई चीज है
हम अपनी तरफ से कोई कसर बाकि नहीं रखेंगे
निसाखातिर रहें
आखिर अपने देस के हैं
परदेस में अपना अपने के काम नहीं आएगा
तो कौन आएगा ?
काम तो हो जाएगा न ?
भरोसा रखिए
वो "ऊपर वाला "है न
वो सबकी "खबर " रखता है
उस पर भरोसा रक्खें
(उसको अपने आप पर है न ?, बस !)
साहस नहीं छोडना चाहिए
सम्भावना पूरी है
भरोसा बनाए रखिए
वो भरोसे वाला क्या मुहावरा है -
भरोसे की भैंस पाड़ा .......??

भैंस से
याद आया 

भाई
किसने खाया
चारा ?
भाई -चारा ? , भाई चारे में सब चलता है !!
संभवामि युगे युगे
"हम सब हैं भाई-भाई
ये सरकार कहाँ से आई ?"
यह तो नारा हो गया !!
वाह !!
आप तो कविता लिखने बैठे थे ?
नहीं ?
फिकर नॉट !!
आपका भविष्य अब उज्जवल है
जल्द ही टिकट मिलने की सम्भावना है !!
संभवामि , युगे -युगे !!

इस युग में सब संभव है !!

11 टिप्‍पणियां:

  1. अदभुत अभिव्यक्ति.. बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत-बहुत सुन्दर कविता!

    जवाब देंहटाएं
  3. अद्भुत...अद्भुत.......

    क्या बहाव है रचना में......बाढ़ आई नदी की तरह...जिसमे जाने कितने नाले और समाते चले जाते हैं.....
    बहुत सुन्दर...

    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  4. इस युग में सब संभव है..लगा कि ऋचाएं खुद अपने अर्थों से हम रूबरू करा रही है।

    जवाब देंहटाएं
  5. बात बात में बात है - हम तो फिटकरी में अटक गये। चलें तलाशें। गंगा मइया को कुछ साफ करें!

    जवाब देंहटाएं
  6. निः शब्द! ,प्रवाह और शैली -निर्झर ,और सरस !

    जवाब देंहटाएं
  7. कविता कहें या कहें इसे शब्दों में लिपटे कटु सत्य , व्यंग्य है या है हमारी असमर्थता । पढ़ के कुछ ग्लानी अपने आप से भी होती है, क्योंकि हम भी कहीं न कहीं इसी व्यवस्था से जुड़े हैं । बहुत दिनों बाद कुछ ऐसा पढ़ा जो भीतर कहीं कुछ झिंझोर गया। अतुल दा, बहुत बहुत अच्छा लिखा आपने ।

    जवाब देंहटाएं
  8. एक ही कविता में जिस प्रवाह से समसामयिक प्रश्नों को उकेरा है ,वह आधुनिक कविता के लिए मील का स्तंभ है ,आध्यात्म को समाज के पटल पर ,बड़ी सहजता से चित्रित किया गया है ,यह कविता नव -रसों से अपर और हर शैली से पृथक है ,हालाँकि अभिमन्यु से चारा -घोटाले तक आते -आते आपने कुछ महत्वहीन तथ्यों को भी चित्रित की ,जो शुरुआती सारगर्भिता को अंत में ओझल कर देती है ,|
    इसे छोड़ देन तो काव्य की शैली जीवंत बनी रहती है !अंग्रेजी ,हिंदी और संस्कृत की जुगलबंदी ,बरबस अज्ञेय जी की ओर मेरा ध्यान खिचती है ,परन्तु असंग -भाव से !

    जवाब देंहटाएं
  9. वाह वाह
    इस युग में सब संभव है
    यू पी में जब एक सरकार थी तो कहा जाता था कि उनके राज में गधे
    भी पंजीरी खाते थे- इस युग में सब संभव है
    और इस युग को ही क्यों दोष दें सब युगों में सब संभव हुआ है
    क्या पिछले युगों में वह सब कुछ नहीं हुआ जो इस युग में हो रहा है
    पर आज का साहित्यकार कमजोर हुआ है और सत्ता मदमस्त जिस पर किसी व्यंग्य या
    कटाक्ष का कोई असर नहीं- निर्लज्ज अट्टहास ,
    बहुत विषय समेटे हैं और सब इस समाज के खुले सांड जैसे हैं जिनका हम जैसे
    निरीह कायर ढ़ोगी शरीफ आदमी कुछ नहीं कर सकते ।
    साधुवाद, बाबा नागार्जुन का सा पैनानप आता जा रहा है-----

    सादर

    जवाब देंहटाएं

आपके समय के लिए धन्यवाद !!

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...