तुम , मैं , और कविता
यह कैसा रिश्ता ?
हमारे बीच गुजरे मौन के पल ,
या गरमा गरम संवाद ,
पत्रों का लेनदेन ,
या चौपाटी की साँझे की भेल,
नहीं यह सब नहीं कविता .
मैं , मै था ,
तुम, तुम थी ,
अनायास और बेवजह थी कविता .
एक हँसता हुआ चेहरा ,
एक दर्द भरी हंसी ,
एक टूटा हुआ रिश्ता ,
एक बेबाक किस्सा ,
एक नन्ही परी,
एक छोटी घड़ी ,
एक सुरम्य दृश्य ,
एक भावना अदृश्य .
यह थी कविता .
इसमें ना तुम थी ,
ना मै था .
कविता कोई घाव ,
या मलहम नहीं ,
कविता कोई गाँव या शहर नहीं ,
कविता - नदी है ,
जो गदराये बदन वाली युवती की तरह
बाढ़ में उफनती है , बहती है .
कविता - आंधी है ,
जो धरती , आकाश , और समुद्र
को झकझोर कर चली जाती है .
कविता हजारों शंखों , घंटियों , नगाड़ों
का समिल्लित शोर है ,
जो मन को डूबा देता है .
कविता एक स्वप्न है ,
सुन्दर है , साकार है , मूर्त है .
कविता औघड़ है , अवधूत है .
कविता मथुरा है, काशी है ,
कविता ब्रह्म है , अविनाशी है .
हम है मंदराचल पर्वत से लिपटे हुए ,
शेषनाग की तरह ,
जिसे खिंचा जायेगा ,
समुद्र मंथन के लिए ,
ताकि निकले अमृत या हलाहल विष .
और खोजा जाये
एक शिव
जिसके गले में डालकर उसे ,
बना दे ,
नाम दे ,
एक सुन्दर पक्षी का ,
नील कंठ .
लो मिल गया शीर्षक .
हो गयी कविता .
जब भी तुम्हारी याद आई ,
या आया बसंत ,
या दिखा एक चेहरा खिलखिलाता ,
मैं क्या करता ?
तुम क्या करती ?
क्या करती कविता ?
बन ही जाता रिश्ता .
हर शब्द का हमारा आपका अनुभव अलग है . शब्द के अर्थ हमारे अनुभव के अनुसार हमें सुख-दुःख संताप पीड़ा आह्लाद आनंद शांति द्वेष घृणा प्रेम जैसे उदगार देते हैं - शब्द और अर्थ .मेरे अनुभव और अर्थ का विहंगम . मेरे शब्दों का सफर .
21 मई 2010
14 मई 2010
नीरव सत्य
रात दौड़ती जा रही ,
सन्नाटे के साये में .
दोनों ओर
खड़े पेड़
हाथ फैला
रोकना चाहते हों पथ मानो.
एक लम्बी
लपलपाती जीभ की तरह फैली सड़क .
यह सफ़र
मुंह से पेट
या जीवन से मृत्यु का ?
छूटता जा रहा है पीछे
नीरव सत्य .
मन में फट पड़े
विचारों के सैकड़ों ज्वालामुखी .
तप्त लावे की धार
बह पड़ी आँखों से .
पसीने में नहा गया बदन
पूस की रात .
निकल पड़ी कविता
या
एक दुह्स्वप्न बात.
एक निश्चल निश्वास.
सन्नाटे के साये में .
दोनों ओर
खड़े पेड़
हाथ फैला
रोकना चाहते हों पथ मानो.
एक लम्बी
लपलपाती जीभ की तरह फैली सड़क .
यह सफ़र
मुंह से पेट
या जीवन से मृत्यु का ?
छूटता जा रहा है पीछे
नीरव सत्य .
मन में फट पड़े
विचारों के सैकड़ों ज्वालामुखी .
तप्त लावे की धार
बह पड़ी आँखों से .
पसीने में नहा गया बदन
पूस की रात .
निकल पड़ी कविता
या
एक दुह्स्वप्न बात.
एक निश्चल निश्वास.
13 मई 2010
बासी अखबार नहीं हूँ
दुनिया खरीदूंगा दावेदार नहीं हूँ ,
और फिर इतना बेकार नहीं हूँ .
दोस्त कम या ज्यादा हिसाब क्या ?
नेता नहीं , साहूकार नहीं हूँ .
चेहरे को मेकअप से सजाना ?
आम दिन हूँ , त्यौहार नहीं हूँ .
जिंदगी - गणित में अव्वल नहीं तो क्या ,
तुम जीत नहीं , मैं हार नहीं हूँ .
पुराने ख़त की ईबारत हूँ मैं ,
मैं कल का बासी अखबार नहीं हूँ .
12 मई 2010
कभी दिल रोया , कभी आँख घर में
एक चेहरा ढूंढना उम्र के लम्बे सफ़र में ,
एक छाँव ,हर तपिश , हर दोपहर में .
एक परिन्द आसमान में जितना ऊँचा उड़े ,
एक डाल दिखती थके हारे पर में .
भूल गए ढाई अक्षर प्रेम के दहलीज पर ,
एक साया याद रहा अंतिम प्रहर में .
दूर देश में अपनों की यादों के सहारे ,
कभी दिल रोया , कभी आँख घर में .
एक छाँव ,हर तपिश , हर दोपहर में .
एक परिन्द आसमान में जितना ऊँचा उड़े ,
एक डाल दिखती थके हारे पर में .
भूल गए ढाई अक्षर प्रेम के दहलीज पर ,
एक साया याद रहा अंतिम प्रहर में .
दूर देश में अपनों की यादों के सहारे ,
कभी दिल रोया , कभी आँख घर में .
सदस्यता लें
संदेश (Atom)