28 जुलाई 2013

चौबीस घन्टे

कितने दिनों बाद 
बिना किसी डायरी के 
बिना शायरी के 
बिताया ज़िंदगी का एक दिन !
खोला नहीं घर का मुख्य द्वार 
नहीं लिया आज का अखबार 
ना ही सुबह से चलाया टी वी 
सिर्फ एक अदद फ़ोन, वह भी 
घर से बीवी 
नहीं , यह भी सिर्फ मेरा ख्याल था 
स्वयं से जूझता अदद सवाल था 
बिना किसी दैनंदिनी के 
बिना किसी कामकाज़ के 
बिना मूल या ब्याज़ के 
कैसे खर्च डाला एक दिन !
सुबह हुई , शाम हुई 
बहुत से जन्म हुए 
बहुत सी जिंदगियां तमाम हुई 
अरबों-खरबों का कारोबार हुआ 
बहुत से बिछड़े 
बहुतों को प्यार हुआ 
तुमने ना ही घड़ी देखी 
ना ही कलेंडर पर की निगाह 
न कुछ लिया न दिया 
अपनी या किसी और प्रजाति से ना किया 
साक्षात्कार 
बिना किसी संसर्ग के 
बिना किसी मर्म के 
कोई कैसे 
किसी दिन को 
इतने सस्ते में ले सकता है ?
चौबीस घन्टे 
चौबीसों घन्टे 
मशीनरत ज़िंदगी 
कलपुर्जे सी 
यन्त्रवत आवर्तनी में 
चकरघिन्नी सी घूमती है 
किसी अनाकोंडा के पाश से 
किसी तरह 
सिर्फ एक दिन बचा पाया !

6 टिप्‍पणियां:

  1. किसी तरह
    सिर्फ एक दिन बचा पाया !

    बड़ा अमूल्य हो जाता है ऐसा दिन जब हम स्वयं के लिए कुछ सोच सकें ...!!
    अच्छा लिखा है .....!!शुभकामनायें ।

    जवाब देंहटाएं
  2. बढ़िया है भाई -
    बधाई स्वीकारें-

    जवाब देंहटाएं
  3. Google Chrome has blocked access to this page on shabdaurarth.blogspot.in.
    Content from hindini.com, a known malware distributor, has been inserted into this web page. Visiting this page now is very likely to infect your computer with malware.
    Malware is malicious software that causes things like identity theft, financial loss, and permanent file deletion.

    सर जी
    प्रणाम

    यह क्या बला है आपके ब्लाग को खोलने पर आता है-- सादर

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सही लिखा
    http://puraneebastee.blogspot.in/

    जवाब देंहटाएं

आपके समय के लिए धन्यवाद !!

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...