तुम जिसके ख्वाब की कल्पना हो ,
उसे फिर स्वप्न देखना भी मना हो .
तेरी याद बदन में सिहरन भर दे ,
तेरा साथ धूप सा जो गुनगुना हो .
गुनगुनाता है , हमारे बागीचे कूकती
कोयल का गान जिसने सुना हो .
कारागार का संतरी आठों प्रहर,
जो कैदी है , चेहरा उसका तना हो .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपके समय के लिए धन्यवाद !!