बहुत वर्ष लेखन और रचना प्रक्रिया से अलग रहने के बाद जो भी दिमाग में आता है लिख जाता हूँ . पाठक इस अनर्गल प्रलाप को बर्दाश्त कर रहें हैं . सुखद अनुभूति है .
पर प्रक्रिया है मस्तिष्क को फिर सान पे चढाने जैसी .और उससे भी ज्यादा चीजों को अलग से देखने की प्रवृत्ति वापस पैदा करना. वर्त्तमान में इस से गुजर रहा हूँ . अपने आप से रेस में दौड़ने जैसा कुछ कुछ .लय वापस पाने की मंशा है . यात्रा उसके बाद शुरू होगी . आशा है आपका साथ रहेगा .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपके समय के लिए धन्यवाद !!