कत्लेआम मचाया नादिरशाह ने दिल्ली में
प्यास अभी तक है बाकी खंजर क्या करे ?
अंकतालिका है या घी का विज्ञापन कोई ?
इस देश में कैसे -कैसे मंजर क्या करे .
चक्रव्यूह में चला अभिमन्यु प्रवेश को
पता उसका 'कोटा' का बंकर क्या करे ?
ऋषी मुनियों की तपोभूमि का हश्र है ,
सब भूमी गोपाल की बंजर क्या करे .
है वक्त की पहचान शत नंबर क्या करे
यही फर्क आदमी औ' बंदर क्या करे .
मर्तबान को तल तक चाट गए बिलाव
कौए ले के चोंच में कंकर क्या करे ?
प्यास अभी तक है बाकी खंजर क्या करे ?
अंकतालिका है या घी का विज्ञापन कोई ?
इस देश में कैसे -कैसे मंजर क्या करे .
चक्रव्यूह में चला अभिमन्यु प्रवेश को
पता उसका 'कोटा' का बंकर क्या करे ?
ऋषी मुनियों की तपोभूमि का हश्र है ,
सब भूमी गोपाल की बंजर क्या करे .
है वक्त की पहचान शत नंबर क्या करे
यही फर्क आदमी औ' बंदर क्या करे .
मर्तबान को तल तक चाट गए बिलाव
कौए ले के चोंच में कंकर क्या करे ?