बेगानों के बीच
भीड़ में खड़ा अकेला
तब धरा हाथ तुमने काँधे पर
जोर जोर से धडकता दिल शांत हुआ |
जिसे पुकारता था
उस ईश्वर को याद किया
अश्रुपूरित नम आँखों से
जब धरा हाथ तुमने काँधे पर |
बुझते दीये की लौ को हाथों की अँजुरी से लिया ओट में
रोते हुए बच्चे को उठा लिया गोद में
रात में अनजाने पथिक के लिए जलाया द्वार पर दीपक
ग्रीष्म में पंछी के लिए छत पर रक्खा दाना - पानी
कमरे में फरफराती गौरैय्या के लिए किया बन्द पंखा
किसी खाँसते हुए मरीज की पीठ पर फिराया हाथ
किसी लड़खड़ाते हुए को झट लिया थाम
देख कर लगा बंधू , सखा !
ईश्वर का हाथ, मुझे छूकर चला गया
वो हाथ जो धरा तुमने काँधे पर |
भीड़ में खड़ा अकेला
तब धरा हाथ तुमने काँधे पर
जोर जोर से धडकता दिल शांत हुआ |
जिसे पुकारता था
उस ईश्वर को याद किया
अश्रुपूरित नम आँखों से
जब धरा हाथ तुमने काँधे पर |
बुझते दीये की लौ को हाथों की अँजुरी से लिया ओट में
रोते हुए बच्चे को उठा लिया गोद में
रात में अनजाने पथिक के लिए जलाया द्वार पर दीपक
ग्रीष्म में पंछी के लिए छत पर रक्खा दाना - पानी
कमरे में फरफराती गौरैय्या के लिए किया बन्द पंखा
किसी खाँसते हुए मरीज की पीठ पर फिराया हाथ
किसी लड़खड़ाते हुए को झट लिया थाम
देख कर लगा बंधू , सखा !
ईश्वर का हाथ, मुझे छूकर चला गया
वो हाथ जो धरा तुमने काँधे पर |
बेहद भावभीनी रचना।
जवाब देंहटाएंईश्वर का हाथ तो ऐसा ही होता है ... जो दिखाई देता भी नई और नही भी ... अच्छी रचना है ...
जवाब देंहटाएंसत्य वचन मंदिरो मस्जिदो मे जाने से अच्छा हस्पताल जाकर किसी असहाय गरीब की मदद करना लाख गुना बेहतर है । संत वही है जो हर छण दूसरो की तकलीफ़ को महसूस करे
जवाब देंहटाएंउस ईश्वर को याद किया
जवाब देंहटाएंअश्रुपूरित नम आँखों से
जब धरा हाथ तुमने काँधे पर |bahut gahan bhaw
"मैं ढूंढता तुझे था जब कुञ्ज और वन में ..
जवाब देंहटाएंतू खोजता मुझे था तब दीन के वतन में .."
ये पंक्तियाँ याद आ गयीं ..|इश्वर की उपस्थिति दर्शाती हुई सुंदर रचना ..!!
बहुत बढिया
जवाब देंहटाएंबहुत गहन ..और भावपूर्ण रचना
जवाब देंहटाएं