रीती खाली जगह भरने 
जमा की कतरनें 
टूट न जाये भंगुर 
नाजुक ह्रदय 
यात्रा की आपाधापी में .
तार-तार हुए 
संबंधों की चिन्दियाँ 
बन गयी गाठें 
घावों की मरहमपट्टी में .
छिद्र-छिद्र आकाश पै
बादलों के पैबंद 
नहीं रोक सके 
अन्दर का बांध
मन भींग गया 
बूंदा-बांदी में .  
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपके समय के लिए धन्यवाद !!