एक शीशा बचा है इस घर की दीवार में ,
और एक पत्थर धरा है तुम्हारे हाथ में |
जैसे घी जला करता है होमो-हवन के साथ में ,
वो बराबर साथ जला है मेरी इस आग में |
कल आँखों से उसने इतना कुछ कह डाला ,
उतना लिखने बैठूं तो दिन ढल जायेगा रात में |
सारी किताबें पढ़ कर भी मैं अधूरा ही रहा ,
तुमको अब भी पढ़ रहा हूँ मैं हर किताब में |
बरसों पहले मिटाया था तुमने दिल से नाम मेराजख्म यूँ तो भर गया है दर्द अभी है घाव में |
जिंदगी , जाँ, जिस्म तीनो ले लीजिये, शर्त है ,
मेरा नाम लिखा करोगे तुम अपने नाम में |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपके समय के लिए धन्यवाद !!