स्वर्णिम व्योम को प्रातः निहारना ,
उड़ते पंछियों का कलरव पुकारना;
उष्ण सलील का देह पुचकारना ,
मंद समीर की चुटीली प्रताड़ना ;
जीवन को देखना इतने समीप से ,
पुलकित-दृश्य नयन-प्रदीप से |
डकैत सा मुंह ढांपे झुलसाती दोपहरी ,
शहर की बाला नापे घर-द्वार-देहरी;
सर पै डोले तपती उलटी तश्तरी ,
लू की धौंकनी झेले कमसिन प्रहरी;
मौसम का मिज़ाज मापे तरकीब से ,
जीवन को देखना इतने करीब से |
टिमटिमाते दीपों से थाल सजाये ,
कई कई समवेत स्वर आरती गाएँ ;
बाजे मृदंग,झांझ ,स्तोत्र गुनगुनाएं,
हाथों को उलट पलट घंटा बजाएं ;
तन्मय हो बावरी अविरल-संगीत से ,
जीवन हो अनुभूत एकाकार मीत से |
कालरात्रि महाकाल शरणागत त्रिपुरारी,
रात्रि में भस्मीभूत मणिकर्णिका चिंगारी ;
धू-धू जले सब विकृति,विकार,अभिचारी,
श्मशान वैराग्य अनुभूति करता है संसारी ;
दिवस के सोपान सारे अपने अतीत से ,
जीवन पथिक आक्लांत व्यतीत से |
सुंदर कविता --
जवाब देंहटाएंशुभकामनाएं
सुंदर कविता --
जवाब देंहटाएंशुभकामनाएं
ati sudar....shabdo ko bahut achchhe se piroya gayaa hai is kavita me ......badhiya
जवाब देंहटाएंapne to shabdo ko mala kii taraha piro diya..........atyant sundar .......is kavita me shabd vyanjana dekhte bantii hai
जवाब देंहटाएं