वर्ष का फलाफल अच्छा या बुरा
शनि हो या मंगल अच्छा या बुरा !!
बिहू , पुथांडू , नवरेह , उगादी, पड़वा
कैलेण्डर लो बदल , अच्छा या बुरा !!
नववर्ष की शुभकामना, हैप्पी न्यू ईयर ,
असल या नक़ल , अच्छा या बुरा !!
कर्म में लिप्त संसार का नियम
सेवा का फल , अच्छा या बुरा !!
आपकी रचना पढ़ गीता का सार याद आ गया ...कर्म करो फल की इच्छा मत करो ...अच्छी अभिव्यक्ति
जवाब देंहटाएंठीक लिखा है -
जवाब देंहटाएंहम सिर्फ कर्म कर सकते हैं -जीवन में जो होना है उसे कोई नहीं रोक सकता-
नववर्ष पर शुभकामनाएं -