दोस्त ना दुश्मन बनें , ऐसे गुजारा कीजिये ,
दोस्तों में हैं जो जरुरी फासले निभाया कीजिये |
सौदा नहीं था की रखा है याराने में सब हिसाब ,
न जख्म मेरे नापिए ना आसूं गिनाया कीजिये |
लगता है आपके इन तेवरों से डर कभी - कभी ,
उस गज़ल को आप यूँ ना गुनगुनाया कीजिये |
कच्ची बहुत हैं मेरे घर की दीवारें ऐ 'अतुल' ,
मेरी गली से आप न कदम तेज जाया कीजिये|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपके समय के लिए धन्यवाद !!